हजारीबाग अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने प्रारंभिक शिक्षको का सेवानिवृत्ति लाभ सह सम्मान ससमय नहीं मिलने के संबंध में उपायुक्त महोदय को ज्ञापन सौंपा
ज्ञापन में जिला शिक्षा अधीक्षक हजारीबाग द्वारा सेवानिवृत प्रारंभिक शिक्षकों का सेवानिवृति लाभ (पावना) ससमय नहीं दिया जा रहा है ना ही सेवानिवृत्ति उपरान्त उन्हें सम्मान दिया जाता है। जबकि विभागीय नियमानुसार सेवानिवृति के छः माह पूर्व से ही उनके हर पावना का निष्पादन किया जाना है साथ ही सेवानिवृति तिथि को ही सम्मान के साथ पावना दिया जाना है। माह जनवरी 2022 में ही जिले के लगभग 12 (बारह) शिक्षक सेवानिवृत हुए हैं। अभी भी कई शिक्षकों का पेंशन प्रपत्र महालेखाकार राँची को नहीं भेजा गया है तथा कई शिक्षकों का जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा अभुगतेय प्रमाण पत्र ( NOC ) एवं अन्य पावना का लाभ कागजात कार्यालय में उपलब्ध रहते हुए भी नहीं दिया गया है संघ प्रतिनिधियों द्वारा जब इस संदर्भ में जिला शिक्षा अधीक्षक से वार्ता की जाती है तो उनके द्वारा कहा जाता है हो जाएगा’, मैं देख रही हूँ’ अथवा ‘होना है कहकर टाल दिया जाता है। इनके द्वारा सेवानिवृत शिक्षकों के साथ न्यायपूर्ण कार्य नहीं किया जा रहा।
प्रारंभिक विद्यालयों के शिक्षकों की सेवा संपुष्टि हेतु लगभग छः माह से मूल सेवा पुस्तिका और आवश्यक प्रपत्र कार्यालय में जमा है जो कि अब तक पूर्ण नहीं किया जा सका है। मूल सेवा पुस्तिका नहीं मिलने के कारण शिक्षकों का भविष्य निधि अग्रिम एवं रूपान्तरित अवकाश स्वीकृत कराने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
विभागीय आदेश संख्या 619 (विधि) दिनांक 26-06-2021 के अनुसार शिक्षकों का प्रोन्नति कार्य पूर्ण हो इसके लिए किसी प्रकार की रूचि जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा नहीं ली जा रही है।
विभागीय संकल्प संख्या 1145 दिनांक 18-07-2019 के आलोक में लगभग 103 शिक्षकों को नियुक्ति तिथि से ग्रेड-1 मानते हुए ग्रेड-2 का लाभ जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक दिनांक 24-06-2021 को पारित होने के बावजूद जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा वेतन निर्धारण कर सत्यापन हेतु लेखा कार्यालय नहीं भेजा जा रहा है। जबकि प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी द्वारा कई माह पूर्व ही उनका वेतन निर्धारण प्रपत्र जिला कार्यालय में जमा की जा चुकी है।