उपायुक्त की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक संपन्न




हजारीबाग सचिव झारखंड के अध्यक्षता में होने वाली समीक्षा बैठक के पूर्व उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद ने मंगलवार को समाहरणालय सभागार में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित की| राज्य स्तर पर होने वाली बैठक में योजना,खाद्य उपभोक्ता मामले, राजस्व,पथ निर्माण, ग्रामीण विकास, कृषि, पशुपालन,पेयजल एवं स्वच्छता और सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत प्राप्त आवेदनों के निष्पादन को लेकर समीक्षा की जानी है| इस संबंध में उपायुक्त ने उपरोक्त सभी विभागों के अधिकारियों के साथ अद्यतन रिपोर्ट के साथ विभागवार समीक्षा की, उन्होंने कल्याण विभाग द्वारा छात्रवृत्ति योजना को लेकर समीक्षा की उन्होंने छात्रवृत्ति योजना के तहत पोस्ट व प्री मैट्रिक के छात्रों के छात्रवृत्ति भुगतान लंबित रहने पर नाराजगी जाहिर करते हुए 2 दिनों के अंदर भुगतान आदि मामलों के निष्पादन करने का निर्देश दिया| आपूर्ति विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत प्राप्त आवेदनों को यथाशीघ्र जांच की कार्रवाई कर राशन कार्ड निर्गत करने का निर्देश दिया साथ ही लगभग बीस हजार अयोग्य कार्ड धारियों के राशन कार्ड को निरस्त करने की कार्रवाई को तत्काल पूर्ण करने को कहा| उन्होंने अधिग्रहित भूमि के भुगतान राशि में जीरो पेंडिंग करने का निर्देश देते हुए कहा कि जो मामले विवादित हैं उन्हें तत्काल एल.ए कोर्ट में हस्तांतरित करें| वहीं पशुपालन विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत अब तक की कार्रवाई की जानकारी ली तथा लंबित योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने का निर्देश दिया| उन्होंने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत प्राप्त आवेदनों के निष्पादन की गति पर तेजी लाते हुए कार्य करने का निर्देश दिया| मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना से स्वरोजगार के लिए योग्य लाभुकों को ऋण उपलब्ध कराने को लेकर प्राप्त आवेदनों की रिपोर्ट उपायुक्त के समक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश दिया|
इस अवसर पर उपायुक्त के अलावे,डीडीसी अभय कुमार सिन्हा,अपर समाहर्ता राकेश रौशन व जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे|

Related posts