अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सुनिल कुमार पाण्डेय ने जारी की प्रेस विज्ञाप्ति, कहा अभिलंब हत्यारों पर हो कार्रवाई ।






27 अन्य दोषियों की हो तत्काल गिरफ्तारी : सुनील कुमार पाण्डेय


अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सुनिल कुमार पाण्डेय ने बीते बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि हज़ारीबाग जिला अंतर्गत बरही के दुलमुहा गाँव में नाबालिग रूपेश पाण्डेय की नृशंसता से की गई हत्या का अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ घोर भर्त्सना करती है। साथ ही सरकार से हम माँग करते हैं कि हत्यारों को फाँसी की सजा हो और रूपेश पाण्डेय के घरवालों को नौकरी और मुआवजा दिया जाए। इसके साथ ही फास्ट ट्रैक कोर्ट के द्वारा तीव्र गति से सुनवाई हो। कहा कि दोषी को किसी भी हाल में बख्सा नहीं जाए। श्री पांडेय ने कहा कि अगर प्रशासन इस मामले को गंभीरता पूर्वक नहीं लेती है या मामले को निपा पोती करती है तो अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ सड़क पर उतरने को बाध्य होगी।


क्या है मामला:


बरही थाना क्षेत्र अंतर्गत दुलमाहा गांव में बीते रविवार की संध्या को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा नईटांड निवासी सिकंदर पांडेय के 17 वर्षीय पुत्र रूपेश कुमार की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि भीड़ का फायदा उठाकर कुछ लोग रूपेश की बुरी तरह से पिटाई कर दी। घटना के बाद रूपेश कुमार को बरही अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। खबर आग के तरह आस-पास के क्षेत्र में फैल गया। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने दुलमहा गांव में खूब भगदड़ मचाया एवं कई वाहनों एवं दुकानों को आग के हवाले कर दिया। ज्ञात हो कि रूपेश कुमार अपने माता पिता का इकलौता पुत्र था। उपस्थित ग्रामीणों के अनुसार रूपेश कुमार एक मोबाइल दुकान में काम करता था, उन्हें कुछ लोगो द्वारा फोन कर के बुलाया गया एवं पीट-पीट कर हत्या कर दी गई।


इस घटना से ग्रामीण इतने उग्र थे कि करीब आधा दर्जन वाहन आग को हवाले कर दिया। इतना ही नही उग्र ग्रामीणों ने करियातपुर चौक के पास भी एक गुमटी को आग के हवाले कर दिया। हालाँकि पुलिस की तत्परता से स्थिति पूरी तरह नियंत्रित कर लिया गया।


मृतक के चाचा ने 27 लोगों पर दर्ज कराई है मोब्लिंचिंग के तहत प्राथमिकी:-


मृतक युवक रूपेश पांडेय के चाचा अनिल कुमार पांडेय नईटांड पिपरघोघर निवासी ने बरही थाना में आवेदन देकर बताया है कि 6 फरवरी रविवार को चारो तरफ से सभी सरस्वती पूजा का विसर्जन कार्यक्रम हो रहा था। उनका भतीजा रूपेश कुमार पांडेय पिता सिकंदर पांडेय ग्राम नईटांड पिपराघोघर निवासी रोजाना की भाँति करियातपुर स्थित उदय मोबाइल दुकान पर अपने काम कर रहा था। इसी बीच शाम लगभग साढ़े पांच बजे दुलमाहा विसर्जन जुलूस देखने के लिए हिमांशु कुमार पिता त्रिवेणी यादव ग्राम लखना के अलावा अन्य चार साथी द्वारा बुलाया गया था। आवेदक ने बताया है कि युवक को बीच रास्ते मे ही मोहम्मद असलम उर्फ पप्पू मियां पिता स्व इस्माइल मियां, मो अनीश पिता मो नौशाद, मो कैफ पिता मो अताउल तीनों ग्राम दुलमाहा, मो गुफरान पिता मो मुस्ताक साकिन करियातपुर, मो चांद पिता मो डॉ जावेद, मो ओसामा पिता मो आरिफ मियां, मो एहताम पिता मो नौशाद, मो जाहिद पिता मो इकबाल, मो सोनू पिता नईम मियां, मो शाहबाज पिता मो नईम मियां, मो फैसल पिता मो तस्लीम मियां, मो चांद पिता मो रब्बानी मियां, मो अमन पिता मो उमर मियाँ, मो आरिफ पिता मो जावेद, मो जाशीद पिता मो जावेद, मो रिजवान पिता मो हासिम मियां, मो सलमान पिता रियाज मियां, मो छोटे पिता रियाज मियां, मो इस्तेखार पिता स्व इशाक मियां, मो तैयब पिता मो अयूब, मो सदीक पिता मो इस्तेखार मियां, मो इकबाल पिता मो याकूब मियां, मो हसन पिता मो अहिया, मो अनीस पिता मो नौशाद, मो साहेब पिता मो नौशाद सभी साकिन दुलमाहा थाना बरही जिला हजारीबाग समेत सौ अज्ञात लोग मिलकर मॉब लिंचिंग का रूप देकर देवी मंडप दुलमाहा के समीप उसकी हत्या कर दी। उन्होंने इस षड्यंत्र का नेतृत्वकर्ता मो असलम उर्फ पप्पू मियां पिता स्व इस्माइल कर रहे थे। इस आवेदन के अनुसार बरही पुलिस तत्काल मोब्लिंचिंग के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है। इसी प्राथमिकी के तहत अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सुनील पांडेय ने अन्य 27 दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की माँग की है।

Related posts