फोटो : बरही विधायक उमाशंकर अकेला
चौपारण बरही विधायक सह निवेदन समिति के सभापति उमाशंकर अकेला यादव का प्रयास रंग लाया। अब आधार कार्ड का पंजीकरण और सुधार के कार्य प्रज्ञा केंद्रों में हो सकेंगे। इसको लेकर बुधवार को समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ। समझौता झारखंड सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग एवं भारत सरकार प्रायोजित संस्था सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड-सीएससी एसपीवी के बीच हुआ हैं । समझौते के अनुसार अब राज्य के सभी नागरिकों को आधार पंजीकरण की सेवा सुगमता से उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राज्य सरकार पंचायत, वार्ड एवं शहरी क्षेत्र के सभी आधार नामांकन,आधार सुधार जैसी सभी महत्वपूर्ण सेवा प्रज्ञा केंद्रों के माध्यम से हो सकेगा, बरही विधायक उमाशंकर के द्वारा 20 दिसम्बर को झारखण्ड विधानसभा में शून्यकाल के दौरान आधार कार्ड के निबंधन की सुविधा प्रत्येक पंचायत के प्रज्ञा केंद्र में पूर्व की भांति उपलब्ध करवाने की मांग की थी। जिसे झारखण्ड सरकार ने जनहित समस्याओं को समाधान करते हुए सभी प्रज्ञा केन्द्रों में आधार कार्ड बनेगी एवं साधार किया जाएगा जिससे बृद्धा पेंसन, विकलांगता पेंसन, विधवा पेंशन इत्यादि पेंसन में सभी व्यक्तियों को इससे लाभ मिलेगा ।