पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ, बी.सी.सी.एल रिजनल कमिटि की बैठक



पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ, बी.सी.सी.एल रिजनल कमिटि की बैठक संघ के अध्यक्ष श्री पी.एन.दूबे की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई । बैठक मे 28 एवं 29 मार्च को होने वाले दो द्विवसीय राष्ट्र व्यापी आम हड़ताल को सफल बनाने का निर्णय लिया गया । इसके लिए प्रत्येक कोलियरी / यूनिट मे मिटिंग कराने के लिए शाखा एवं एरिया कमिटि के लोगो को जिम्मेवारी दिया गया जिसमे रिजनल एवं केंद्रीय पदाधिकारी सम्मिलित होंगे । संघ के महामंत्री श्री ललन चौबे ने कहा कि 10 केंद्रीय श्रमिक संगठनो की बैठक इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.जी. संजीवा रेड्डी की अध्यक्षता मे हुई थी जिसमे 23 एवं 24 फरवरी को राष्ट्रीव्यापी हड़ताल करने का निर्णय लिया गया था जिसे बढ़ाकर 28-29 मार्च को किया गया है । सरकार के मजदूर विरोधी, किसान विरोधी, निजीकरण, महंगाई, भ्रष्टाचार के विरूद्ध मे दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल को हर हाल मे सफलीभूत बनाना है । बैठक को रिजनल सचिव श्री धर्मेंद्र कुमार सिंह, राजेंद्र महतो, गोपाल पाण्डे, आ.एस.तिवारी, सुरेश पासवान, मो.इबरार अंसारी, बालकेश्वर सिंह, राम्बाबु पासवान, विष्णु पद्प लोहार, फैयाज अहमद आदी ने भी सम्बोधित करते हुए हड़ताल को शत प्रतिशत सफलीभूत करने का आह्वान किया ।

Related posts