शनिवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री संदीप सिंह ने निरसा थाना तथा एग्यारकुंड प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया।
निरसा थाना का निरीक्षण करने के दौरान थाना में विभिन्न रजिस्टरों की समीक्षा की। कुछ जगह सुधार की आवश्यकता के लिए वरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया।दोषी व्यक्ति को कोर्ट से सजा दिलाने के लिए पुलिस पदाधिकारियों को समय पर मामलों का अनुसंधान कर कोर्ट में चार्जशीट दायर करने तथा थाने से जो भी अपेक्षित कार्रवाई है उसे समय पर पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही पुलिस पदाधिकारियों को पुराने लंबित मामलों का प्राथमिकता के आधार पर अनुसंधान करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण से पूर्व निरसा थाना परिसर में उपायुक्त को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। निरीक्षण के दौरान विशेष कार्य पदाधिकारी श्री सुशांत मुखर्जी, एसडीपीओ निरसा श्री पीतांबर सिंह खेरवार, थाना प्रभारी श्री दिलीप सिंह यादव मौजूद थे।एग्यारकुंड में उपायुक्त ने राजस्व, सरकारी जमीन पर अतिक्रमण, दाखिल खारिज, जाति, आय सहित अन्य प्रमाण पत्र से संबंधित मामलों की समीक्षा की और लंबित मामलों को त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया। इस दौरान वहां उपस्थित लोगों से उपायुक्त ने सीधा संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुना। पदाधिकारियों को समस्या को निष्पादित करने का निर्देश दिया।एग्यारकुंड प्रखंड के निरीक्षण के दौरान निदेशक डीआरडीए श्री मुमताज अली, विशेष कार्य पदाधिकारी श्री सुशांत मुखर्जी व प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे