फोटो : रेटिना मशीन की उदघाटन करते सांसद
चौपारण प्रखण्ड में नव भारत जागृती केंद्र बहेरा द्वारा संचालित लोक नायक जयप्रकाश आंख अस्पताल में आज से रेटिना सर्जरी के मशीन का लोकार्पण सह उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अथिति श्री जयंत सिन्हा जी, माननीय सांसद एवं विशिष्ठ अथिति श्री संजय अरोरा, प्रबंध निदेशक डी’डिकॉर कंपनी (ऑनलाइन) ने सयुंक्त रूप से “विट्रेटोमी” मशीन का उदघाटन किया। रेटिना सर्जरी में उपयोग होने वाला मशीन डी’डिकॉर कंपनी के वित्तीय सहयोग से लोक नायक जयप्रकाश आंख अस्पताल को मिला हैं । इस क्षेत्र के लिए गौरव की बात हैं अब तक अस्पताल में मोतियाबिंद का आपरेशन होता था,परन्तु इस मशीन के आ जाने से अब रेटिना (आंख के पर्दे) का आपरेशन सम्भव हो पायेगा। जिससे आंखों से संबंधित अधिकतम बीमारियों का इलाज स्थानीय स्तर पर हो सकेगा। इसमें मुख्य रुप से श्री मनोज यादव, पूर्व विधायक सह मंत्री विहार सरकार, मनीष जायसवाल विधायक हजारीबाग जिला अध्यक्ष अशोक यादव,सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव, राजेन्द्र चंद्रवंशी एन बी जे के के सचिव सतीश गिरिजा एल एन जे पी आंख अस्पताल के कार्यक्रम निदेशक गंधर्व गौरव,आंनद अनुपम, डॉ धीरज कुमार विक्रांत,डॉ विशाखा गुप्ता, अस्पताल प्रबंधक संतोष कुमार पूरी, विकान्त सिंह उपस्थित थे। रेटिना सर्जरी में उपयोग होने वाला मशीन “विट्रेटोमी” जयंत सिन्हा सांसद, हजारीबाग एवं प्रबंध निदेशक, “डी डिकोर” कंपनी अशोक अरोड़ा के सहयोग से एल एन जे पी आंख अस्पताल को मिला हैं यह मशीन “विट्रेटोमी” हजारीबाग और और झारखंड के रेटिना रोग से ग्रसित गरीब व्यक्तियों के लिए वरदान है क्योंकि पूरे झारखंड में धनबाद और रांची के बाद चौपारण स्थित लोक नायक जयप्रकाश आंख अस्पताल में यह मशीन उपलब्ध है।
यहां आयुष्मान योजना के अंतर्गत फ्री में इलाज की व्यवस्था हैं। साथ ही अन्य शहरों की तुलना में यहां सर्जरी काफी कम खर्च होगा।