पुलवामा आतंकी हमले की तीसरी बरसी के दिन सोमवार को हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने सुबह अपने दिनचर्या की शुरुआत हजारीबाग परिसदन के सामने अवस्थित शहीद स्मारक पंहुचकर पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए भारत माता के सभी वीर सपूतों के शौर्य और बलिदान को शत – शत नमन किया और भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। यहां पूर्व सैनिक संघ और बजरंग दल के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिनसे विधायक मनीष जायसवाल ने शहीद स्मारक के विकास से संबंधित चर्चा – परिचर्चा की। मौके पर विधायक मनीष जायसवाल के साथ विशेष रूप से उनके मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी मौजूद रहे ।
मौके पर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि तीन साल पूर्व आज ही के दिन 2019 में जब पुलवामा हमला हुआ था तो पूरा हिंदुस्तान दहल गया था। उस दिन पूरा देश रोया था। मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले उन पराक्रमी योद्धाओं का हिंदुस्तान और एक एक हिंदुस्तानी सदैव ऋणी रहेगा। विधायक श्री जायसवाल ने यह भी कहा की देश बदल रहा है और अब युवा पीढ़ी बड़ी संख्या में पाश्चात्य संस्कृति के अनुरूप वैलेंटाइन नहीं मनाकर बलिदान दिवस मना रहे है और देश के अनाम शहीदों को मौन सलाम करते हुए भारत माता की सुरक्षा मरते दम तक करने का संकल्प ले रहे है ।

