वासेपुर के लोगों ने हाथों मे मोमबत्ती एवं तिरंगा झंडा लिये दो मिनट का मौन रखा तथा नम आँखों से अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि

वासेपुर में पुलवामा के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, किया गया कंबल वितरण
धनबाद पुलवामा के आतंकी हमले मे शहीद हुए भारत के वीर जवानों को आज वासेपुर मे श्रद्धांजलि दिया गया।श्रद्धांजलि सभा मे शामिल हुए वासेपुर के लोगों ने हाथों मे मोमबत्ती एवं तिरंगा झंडा लिये दो मिनट का मौन रखा तथा नम आँखों से अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही वासेपुर के समाजसेवियों ने शहीद हुए भारत के वीर सपूतों की याद मे कई स्थानों पर जा कर सैकड़ों जरुरतमंद एवं असहाय लोगों के बीच कंबल बांटे एवं दिवंगत आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना भी की। कार्यक्रम मे समाजसेवी जूली परवीन, मुख्तार खान, हाजी ज़मीर आरिफ, आसिफ फय्याज, मुन्ना खान, शमीम, अनवर आदि उपस्थित थे।

Related posts