DHANBAD:महावीर नगर स्थित शिव गौरी विवाह मंडप में राष्ट्रवादी कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें पुलवामा के शहीदों को काव्यात्मक श्रद्धांजलि दी गई।

धनबाद पुलवामा दिवस पर राष्ट्रवादी कवि सम्मेलन आयोजित


महावीर नगर स्थित शिव गौरी विवाह मंडप में राष्ट्रवादी कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें पुलवामा के शहीदों को काव्यात्मक श्रद्धांजलि दी गई। राष्ट्रहित, देशभक्ति और राष्ट्रचेतना की प्रखरपूर्ण कविताओं की काव्य धारा घंटो तक बही। आयोजन में राज्य एवं राष्ट्र स्तर के कवियों का समायोजन रहा। धनबाद के राष्ट्रीय स्तर के सुप्रसिद्ध कवि व गीतकार एवं कार्यक्रम के मंच संचालक अनंत महेन्द्र ने पुलवामा शहीदों को समर्पित गीत
करूँ अंतिम विदा तुमको, कभी तो मुस्कुराऊँ मैं।
लिया वादा था तूने ये, ये कैसे भूल जाऊँ मैं।
तुम्हारा शोक जाने का, मनाना मैं कहाँ जानूँ।
तेरी अंतिम विदाई में, प्रणय के गीत गाऊँ मैं’ से श्रोताओं को भावुक कर दिया। वहीं कार्यक्रम अध्यक्षा वरिष्ठ कवयित्री डॉ. संगीता नाथ ने 14 फरवरी को युवाओं के बीच पुलवामा दिवस के नाम से प्रचारित करने हेतु कवि सम्मेलन आयोजित करने हेतु प्रमुख आयोजक ऋषभ देव एवं रुद्र अमृत को बधाई दिया। बोकारो के युवा ओजकवि ब्रजेश पांडेय ने संस्कृति को भूलते युवाओं और फैशन की आधुनिकता पर कटाक्ष करते हुए स्वामी विवेकानन्द के आदर्शों से ओतप्रोत रचना पढ़कर श्रोताओं के साथ-साथ मंच का भी दिल जीत लिया। अन्य कवियों में गिरिडीह से आये कवि विशाल पंडित व कवयित्री प्रतिमा सेठ ने अपनी राष्ट्रभक्ति कविताओं से दर्शकों का मन मोह लिया। रामगढ़ से आई कवयित्री ममता सिन्हा ने श्रीराम एवं श्रीकृष्ण आधारित रचनाएँ पढ़कर वाहवाही लूटी। जहानाबाद के युवा शायर संतोष सागर एवं धनबाद की कवयित्री प्रियदर्शिनी पुष्पा के काव्यपाठ के दौरान भी तालियों से सभागार गूँज उठा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धनबाद विधायक राज सिन्हा ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह कवि सम्मेलन राष्ट्रवादी विचारधारा से युवाओं को जोड़ने में अहम भूमिका निभाएगा एवं जिले में इस प्रकार के कवि सम्मेलनों की एक शृंखला आयोजित की जाएगी।आयोजन को सफल बनाने में विकास सिन्हा, विशाल सिन्हा, प्रकाश मिश्रा और विकास मिश्रा ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया। मंच संचालक राष्ट्रीय कवि श्री अनंत महेंद्र, कार्यक्रम अध्यक्षा डॉ संगीता नाथ सहित अन्य सभी कवियों को मुख्य अतिथि राज सिन्हा ने अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अन्य अतिथियों में सुमन मिश्रा, प्रीति कर्ण, शालनी झा ,स्नेह प्रभा पांडेय, निर्दोष जैन लक्ष्य, सरोज झा, राकेश श्रीवास्तव एवं अन्य की उपस्थिति रही।

Related posts