लोयाबाद : केन्दुआ प्रखण्ड विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल ने करकेन्द बिजली ऑफिस के सामिप शहीद दिवस मनाया।विहीप सत्संग प्रमुख सुमित माली ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दिया और कहाँ की पुलवामा के शहीद जवानों को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में तीन साल पहले 14 फरवरी 2019 को आतंकवादी हमला हुआ था जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवान शहीद हो गए थे.पुलवामा हमले की तीसरी बरसी पर पूरा देश शहीद जवानों को याद कर रहा है। कार्यक्रम में संजय गुप्ता,केंदुआ मिलन प्रमुख आयूष साव,केंदुआ प्रखण्ड सुरक्षा प्रमुख गोधार खण्ड से सूरज पांडेय अध्यक्ष सूरज गुप्ता, मंत्री कुन्दन मिलान, प्रमुख गोधार खण्ड ज़ितेन्द्र साव,करकेंद खण्ड अध्यक्ष तेज बहादुर सिंह, क्रीडा भारती से संतोष कुमार, राकेश कुमार उपस्थित थे।