गोमिया स्टेशन पर खड़ी कोयला लदी मालगाड़ी में लगी आग, फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर पाया काबू



बोकारो : गोमिया रेलवे स्टेशन की प्लेटफॉर्म संख्या-1 पर दो दिनों से खड़ी कोयला लदे मालगाड़ी की एक बोगी में आग लगने से अफरातफरी मच गई. स्टेशन प्रबंधक ने तत्काल फायर ब्रिगेड को अगलगी की सूचना दी. खबर पाते ही फायर ब्रिगेड कर्मी घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.
स्टेशन प्रबंधक ने तत्काल फायर ब्रिगेड को खबर दी
स्टेशन प्रबंधक बीएन सिंह के अनुसार 14 फरवरी की अहले सुबह मालगाड़ी से अचानक धुंआ निकलने लगा. धुआं निकलते देख तत्काल फायर ब्रिगेड को खबर दी. सूचना पाते ही फायर ब्रिगेड कर्मी स्टेशन पहुंचकर आग पर काबू पाया. अगलगी के कारण के बारे में बताया गया कि कभी-कभी कोयला में गैस हो जाने के कारण आग लग जाती है.

Related posts