हसन अंसारी के कपड़े दुकान में शरारती तत्वों द्वारा लगाया गया आग काफ़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

अग्निशामक एवं पुलिस के सहयोग से दुकान में लगी आग को बुझाया गया।
बरकट्ठा :-प्रखंड क्षेत्र के गैयपहाड़ी चौक स्थित हसन अंसारी के कपड़े के दुकान में शरारती तत्वों द्वारा आग लगाने का एक मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में भुक्तभोगी हसन अंसारी ,पिता बशीर मियां, ग्राम गैयपहाड़ी ,थाना बरकट्ठा ने घटना की लिखित सूचना देकर बरकट्ठा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना की सूचना मिलते ही बरकट्ठा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा पुलिस बल एवं अग्निशामक के द्वारा आग पर काबू पा लिया गया। आवेदन में भुक्तभोगी ने लिखा है की 2 वर्ष से मेरे गोतिया एवं संबंधियों के बीच जमीनी विवाद चला आ रहा है जिसके कारण दुकान में उनके द्वारा ही आग लगाने के संदेह पर आरोप लगाया गया है। इस घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है तथा सभी बिंदुओं पर पुलिस द्वारा जांच एवं अनुसंधान किए जा रहे हैं। उक्त घटना के संबंध में पुलिस द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर घटना की जानकारी दी गई।

Related posts