बरकट्ठा: – बरही अनुमण्डल क्षेत्र के दुलमुंहा की घटना को लेकर विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए बरकट्ठा व गोरहर थाना क्षेत्र में भी धारा 144 लागू है ।इस बाबत बरकट्ठा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई ।बैठक की अध्यक्षता बीड़ीओ कृतिबाला लकड़ा ने की तथा संचालन थाना प्रभारी विक्रम कुमार ने की ।अपने सम्बोधन में बीडीओ ने कहा, बरही अनुमण्डल क्षेत्र में शांतिपूर्ण स्थिति को लेकर अनुमण्डल पदाधिकारी द्वारा बरकट्ठा व गोरहर थाना क्षेत्रों में धारा 144 लगाई गई है ।ताकि किसी तरह से माहौल खराब न हो ।दो दिन पहले डमर चौक गयपहाड़ी में आगजनी की घटना में स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों का सहयोग अतुलनीय रहा। साथ ही सभी लोगो की सहानुभूति पीड़ित दुकानदार के साथ थी। मौके पर थाना प्रभारी विक्रम कुमार ने कहा लोगो को अफवाहों पर ध्यान नही दे, तुरन्त पुलिस को सूचना दे। उन्होंने कहा बरकट्ठा के ग्रामीण काफी जागरूक व हेल्पफुल हैं इसलिए सहयोग की अपेक्षा है। बैठक में मुख्य रूप सीओ श्रीकांतलाल मांझी, पुलिस निरीक्षक अमित लकड़ा उपस्थित थे। मौके पर सांसद प्रतिनिधि सुशील कुमार पांडेय, जिप सदस्य कुमकुम देवी, कांग्रेस नेता संतोष देव, मुखिया गोपाल प्रसाद, मो कलीम खां, टुकलाल नायक, पंसस दिनेश प्रसाद,दर्शन सोनी, शमीम अंसारी,अर्जुन राणा, रामदेव यादव, मेहता, मिनहाज अहमद, शेर मोहम्मद, मो निजाम अंसारी, श्याम साव समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण व पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे ।

