हज़ारीबाग बरही थाना क्षेत्र के इंडियन बैंक तिलैया रोड के पास हनुमान मंदिर के मूर्ति को साजिश कर पत्थर मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया

हज़ारीबाग बरही थाना क्षेत्र के इंडियन बैंक तिलैया रोड के पास हनुमान मंदिर के मूर्ति को साजिश कर पत्थर मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया था । इसी मामले पर पुलिस अधीक्षक हजारीबाग द्वारा इस काण्ड के त्वरित अनुसंधान हेतु एक टीम का गठन किया गया था। गठित टीम द्वारा इस काण्ड का उद्भेदन कर हनुमान मंदिर के मुर्ति को पत्थर मार कर क्षतिग्रस्त करने वाले शफी अहमद बरही चौक निवासी को रात्रि में गिरफ्तार किया गया है। शफी ने अपना दोष स्वीकार किया है। इस साजिश में शामिल अपने अन्य सहयोगियों का नाम बताया है।

Related posts