रूपेश पाण्डेय हत्या कांड में तन , मन , धन से सहयोग करने को संकल्पित है अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ

अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ बरही प्रखण्ड अंतर्गत नईटांग निवासी चर्चित हत्याकांड रूपेश पाण्डेय हत्या कांड में तन , मन , धन से सहयोग करने को संकल्पित है , को अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ पीड़ित परिवार से मुलाकात कर हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया था जहाँ संगठन के प्रदेश प्रवक्ता आचार्य पुरेन्द्र पाण्डेय ने स्व.रूपेश पाण्डेय के एकादशा कार्यक्रम में नारायण बलि कराने का घोषणा किये थे । आचार्य पुरेन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में श्री आनंद पाण्डेय (वाराणसी ) ,श्री अभिषेक पाण्डेय (वाराणसी ) का अतुलनीय सहयोग प्राप्त करते हुवे नारायण बलि कार्यक्रम सम्पन्न किया गया ।अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ शोक संतप्त परिजन के साथ है व ईश्वर से प्रार्थना करती है कि स्व. रूपेश पाण्डेय को ईश्वर अपने श्री चरणों मे स्थान प्रदान करे ।

Related posts