झारखंड हाई कोर्ट, रांची के माननीय न्यायाधीश श्री एसएन पाठक ने शनिवार को धनबाद संप्रेषण गृह तथा विशेष गृह का निरीक्षण किया।
उन्होंने दोनो गृहों के सभी कमरों, कक्षा, रसोईघर को देखा तथा सभी आवश्यक जानकारी ली। रसोईघर के निरीक्षण के दौरान भोजन की गुणवत्ता और साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया।
माननीय न्यायाधीश ने बच्चों की पढ़ाई के लिए नैतिक मूल्यों (मोरल साइंस) की शिक्षा जारी रखने का निर्देश दिया।
बाल बंदियों में अपराध की भावना को कम करने के लिए सामाजिक जागरूकता पर जोर देने तथा बंदियों को स्वयं में सुधार लाने की सलाह दी।
निरीक्षण के दौरान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री राम शर्मा, उपायुक्त श्री संदीप सिंह, एसएसपी श्री संजीव कुमार, एसडीओ श्री प्रेम कुमार तिवारी, डीएसडब्ल्यूओ सह धनबाद संप्रेषण गृह की अधीक्षक श्रीमती स्नेह कश्यप, अवर न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव उपस्थित थे।

