दनुआ घाटी में दो ट्रकों के बीच टक्कर में दो घायल




फोटो : घायलों को उपचार करते हुए

चौपारण प्रखण्ड के दनूआ घाटी में दो ट्रक आपस में टकरा जाने से चालक एवं उप चालक घायल हो गए। जानकारी के अनुसार बंगाल से यूपी माल लादकर जा रहे ट्रक दनुआ घाटी में पहुंचने पर विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे इस घटना में उपचालक अमित वर्मा हरदोई यूपी निवासी का पैर फ्रैक्चर हो गया एवं सर में भी चोट आई, चौपारण पुलिस को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच कर दोनों घायलों को सीएचसी लाया जहां गंभीर रूप से घायल अमित वर्मा को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया गया । वही चालक को हल्की चोट लगी हैं, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया इस संबंध में पूछे जाने पर डॉ योगेंद्र सिंह ने कहां की उप चालक अमित वर्मा खतरे से बाहर है।

Related posts