फोटो : निःशुल्क जांच करते हुए
चौपारण में संचालित मासूम हेल्थ सेंटर महाराजगंज के द्वारा प्रखंड के इंटर कॉलेज ताजपुर मिडिल स्कूल बेला बिरहोर टोला बीघा एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय भूषणडीह एवं अमरोल में जांच शिविर लगाकर ग्रामीणों का विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा जांच किया गया उपरांत निःशुल्क दवाईयां दी गई इस अवसर पर संस्था के प्रबंधक मोहम्मद बदरुल जमाल ने कह कि एमबीबीएस चिकित्सक डॉ अशोक कुमार एवं ए एन एम अंजुम के द्वारा विभिन्न शिविरों में सभी ग्रामीणों का समुचित जांच कर दवाएं दी गई कहां कि आगे भी इस तरह का संस्था का प्रयास जारी रहेगा जिससे की आम ग्रामीणों को लाभ हो सके शिविर में निःशुल्क सेनेटरी पैड, मास्क, ब्लड टेस्ट एवं अन्य शारीरिक जांच की गई