भुपेन्द्र पान्डेय
गिद्धौऱ(चतरा) खान के अंतर्गत द्वारी पंचायत स्थित तिलैया गांव में स्वास्थ्य सहिया के चयन में अनियमितता बरते जाने पर ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। उसके बाद चयन प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया है। जहां सहिया दीदी का चुनाव करनी थी।जिसमें ग्रामीणों द्वारा विरोध के कारण चुनाव को रद्द कर दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार को सहिया दीदी का चुनाव उत्क्रमित मध्य विद्यालय तिलैया में किया जा रहा था। जिसमें पर्यवेक्षक के रुप में डॉ सुमित कुमार जयसवाल पहुंचे थे। चुनाव में कैंडिडेट के रूप में कुल 9 सदस्य भाग लिए थे।चुनाव होते देख ग्रामीणों ने विरोध कर दिया। उन्होंने बताया है कि पर्यवेक्षक के द्वारा अनियमितता बरती जा रही थी।जिसे लेकर ग्रामीणों ने जोरदार हंगामा किया।और चुनाव को रद्द करने की मांग की है। उन्होंने यह आरोप लगाया है कि लिखे गए प्रश्न का उत्तर लिक कर दिया गया था जिसमें सगे संबंधी को पहले से ही सभी प्रश्नों का उत्तर की जानकारी मिल गई थी। जीसे लेकर ग्रामीण विरोध किए।उन्होंने बताया है कि चुनाव रद्द करते हुए अगले तिथि में चुनाव कराया जाए अन्यथा उपायुक्त महोदय से जाकर आवेदन दिया जाएगा मौके पर पंचायत समिति सदस्य रिंकी देवी,प्रमोद यादव,रविन्द्र सिंह भोगता,भोला सिंह भोगता,
दिनेश यादव,सुभाष यादव, कमाल अंसारी,प्रदीप शर्मा,सोमर सिंह भोगता,दोदी साव,सहादेव राणा,नवल यादव,अख्तर अंसारी, रुस्तम अंसारी पंचायत के पूर्व मुखिया जवाहर यादव पंचायत समिति सदस्य प्रमोद यादव नककू भोगता कमाल अंसारी भोला गंजू समर गंजू समेत काफी संख्या में महिला व पुरुष उपस्थित थे।
DHANBAD:कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दूबे राजकीय मध्य विद्यालय हीरापुर हटिया में धर्मपत्नी के साथ अपना मतदान किया,
DHANBAD:कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दूबे राजकीय मध्य विद्यालय हीरापुर हटिया में धर्मपत्नी के साथ अपना मतदान किया,