प्रखण्ड स्तरीय फुटबॉल विजेता टीम को बीडीओ ने बांटा जर्सी




फोटो : चौपारण वीडिओ के द्वारा जर्सी का वितरण करते हुए

चौपारण प्रखण्ड स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें प्रथम विजेता सेलहारा पंचायत के खिलाड़ियो के बीच चौपारण बीडीओ प्रेमचंद सिन्हा ने जर्सी का वितरण किया। बीडीओ ने बताया कि खेल विभाग द्वारा पंचायतवार टीमों को टीशर्ट उपलब्ध कराया गया जिसे उपलब्ध सूची के अनुसार वितरण किया जा रहा है। सेलहारा टीम के कप्तान सचिन कुमार एवं कोच अरविंद साव के अगुवाई में खिलाड़ियो ने जर्सी टीशर्ट प्राप्त किया। प्रखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता में सेलहारा की टीम विजेता रही थी तो वही पडरिया कि टीम उपविजेता रही थीं ।

Related posts