गुरुवार को होगा जिला स्तरीय प्रतिभा चयन प्रतियोगिता का अंतिम दिवस





राज्य में संचालित आवासीय प्रशिक्षण केंद्रों में प्रवेश हेतु प्रशिक्षुओं के चयन के लिए जिला स्तर पर प्रतिभा खोज चयन प्रतियोगिता का आयोजन 21 फरवरी से बिरसा मुंडा स्टेडियम, मेमको मोड़, धनबाद में किया जा रहा है।

जिला खेल पदाधिकारी, श्री संतोष कुमार ने बताया कि इस संबंध में धनबाद जिला के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को पत्र के माध्यम से बच्चों को आयोजन स्थल पर भेजने हेतु अनुरोध किया गया है। विभिन्न खेल विधाओं यथा फुटबॉल (बालक एवं बालिका), बैडमिंटन (बालक), वॉलीबॉल (बालिका), एथलेटिक्स (बालक एवं बालिका) के लिए प्रशिक्षुओं का चयन बैटरी टेस्ट के आधार पर किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय प्रतिभा चयन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी बच्चों की आयु 10 वर्ष से 12 वर्ष के बीच होना अनिवार्य है। जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 40 बच्चों का चयन किया जाएगा। जो राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता, रांची में भाग लेंगे। प्रतिभागी को आधार कार्ड एवं जन्म प्रमाण पत्र के साथ पासपोर्ट साइज का दो फोटो लाना अनिवार्य है।

उन्होंने बताया कि गुरुवार, 24 फरवरी को जिला स्तरीय प्रतिभा चयन प्रतियोगिता का अंतिम दिन होगा। इच्छुक प्रतिभागी सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक अपनी उपस्थिति बिरसा मुंडा स्टेडियम, मेमको मोड़, धनबाद में दर्ज करा सकते हैं।

Related posts