58 लाख की लागत से होगा पुलिया का निर्माण, विधायक ने किया शिलान्यास।



बरकट्ठा :- प्रखंड के बरकट्ठा दक्षिणी पंचायत अंतर्गत ग्राम कोनहरा कला के बांडी नदी पर बनने वाले पुलिया निर्माण कार्य का शिलान्यास बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव ने नारियल फोडकर किया। जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट मद अंतर्गत 58 लाख रुपये की लागत से बनने वाले पुलिया निर्माण शिलान्यास के मौके पर विधायक ने कहा कि इस पुलिया के निर्माण होने से किसानों को अधिक लाभ मिलेगा। बरसात के दिनों में किसानों को खेती करने के लिए आने जाने में बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि बांडी नदी पर पुलिया की अतिआवश्यकता थी। पुलिया निर्माण कार्य का प्रारंभ होने से ग्रामीणों में खुशी देखी गई। मौके पर पूर्व जिप प्रतिनिधि कलीम खां,मुखिया मुंशी पासवान,रीतलाल प्रसाद,उप मुखिया अब्बास अंसारी,जीवन यादव, मुकेश यादव,महादेव यादव, उमेश यादव, श्याम सुंदर यादव,मंसुर अंसारी, मोहम्मद अंसारी, रामसहाय पासवान, जगदीश पासवान,राजू यादव, भुनेश्वर राणा, राजेन्द्र यादव समेत आदि लोग उपस्थित थे।

Related posts