चौपारण के महुवाबद अन्तर राज्य क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ अयोजन




फोटो : विधायक द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुए ।

चौपारण प्रखण्ड के बसरिया पंचयात के ग्राम महुवाबाद में ग्रीन फील्ड स्टेडियम में अन्तर्राजिय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन महुवाबाद प्रीमियर लीग तत्वाधान में किया जा रहा है। प्रीमियर लीग के पहले मैच का उदघाटन बरही विधायक सह सभापति निवेदन समिति झारखंण्ड सरकार उमाशंकर अकेला यादव ने बैटिंग कर किया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि रामफल सिंह, कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष विकास यादव,कांग्रेस नेता महेंद्र साव ,मुकेश सिन्हा एवं अन्य उपस्थित थे। आयोजकों द्वारा अतिथियों को बुके, माला पहनाकर स्वागत किया गया। आयोजक विजय साव एवं चन्दन पासवान ने कहा कि पहला मैच ऑक्सफोर्ड इलेवन गुमला वर्सेज शेखपुरा एकेडमी ,बिहार के बीच खेला गया। जिसमें शेखपुरा बिहार की टीम ने 20 ऑवर में 152 रनों का लक्ष्य विपक्षी टीम को दिया। वहीं विपक्षी टीम ऑक्सफोर्ड इलेवन ,गुमला 130 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। प्रीमियर लीग मैच का उदघाटन करते हुए विधायक श्री अकेला ने कहा कि अन्तर्राजिय क्रिकेट टूर्नामेंट के ऐसे आयोजनों के लिए आयोजको को धन्यवाद दिया। साथ ही कहा कि ऐसे आयोजनों से क्षेत्र का नाम के साथ साथ खेल के प्रति सकारात्मक भावना भी उतपन्न होता है। खेल से शारीरिक ,मानसिक व बौद्धिक विकास तो होता ही है,साथ में बेहतर प्रदर्शन से राज्य और देश का भी नाम कर सकते हैं। वहीं प्रीमियर लीग के अध्यक्ष राजेश साव ने बताया कि पांच दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में झारखंड, बिहार व उत्तरप्रदेश की 16 टीम भाग ले रही है। 24 फरवरी को एमसीसी राँची वर्सेज सोभ क्रिकेट एकडेमी गया के बीच 9 बजे से और बिहिया क्रिकेट एकेडमी वर्सेज सैंकटोरिया एकेडमी आसनसोल के बीच 1 बजे से , 25 फरवरी को लॉर्ड्स क्रिकेट एकडेमी वर्सेज भोजपुर इलेवन आरा के बीच 9 बजे से खेला जाएगा। वहीं 26 फरवरी को लायन क्रिकेट क्लब बक्सर वर्सेज एलसीए क्लब खगड़िया के बीच 9 बजे से और एसकेपी ब्लास्टर क्रिकेट क्लब पटना वर्सेज सन्नी क्रिकेट क्लब कटिहार के बीच 1 बजे से, 27 फरवरी को झारखंण्ड ज्योति क्लब राँची वर्सेज नालंदा क्रिकेट एकेडमी के बीच 9 बजे से औऱ स्पोर्ट जौन एकडेमी रामगढ़ और चंद्र शेखर एकेडमी मऊ ,उत्तरप्रदेश के बीच 1 बजे से खेला जाएगा। सेमी फाइनल मुकाबला 3 मार्च और फाइनल मुकाबला 5 मार्च को खेला जाएगा।
वहीं प्रीमियर लीग को सफल बनाने अध्यक्ष राजेश साव, उपाध्यक्ष अरबिंद साहू सचिव विकास साव, उपसचिव टेकलाल साव ,सुनील पासवान,बिनोद साव, सुधीर साव,रामभरोस साव, मिथलेश साव, विनय साव , जितेन्द्र साव, राजू पासवान ,गोबिंद साव सहित महुवाबाद के समस्त ग्रामीणों का यो गदान मिल रहा है।

Related posts