आदम कद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर शहीद की 17 वीं पुण्यतिथि मनाई गई।



बरकट्ठा :- प्रखंड के जतघघरा में शहीद बैजनाथ यादव की 17 वीं पूण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक अमित कुमार यादव व विशिष्ट अतिथि बगोदर के पूर्व विधायक नागेंद्र महतो उपस्थित थे ।कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक अमित कुमार यादव व अतिथियों ने शहीद बैजनाथ यादव की बनी आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया ।संचालन भाजपा मंडल महामंत्री इंद्रदेव यादव ने किया। विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि बैजनाथ यादव भाजपा के सच्चे सिपाही थे। उनके आदर्शों पर चलना ही सही श्रद्धांजलि होगी।जिप सदस्य कुमकुम देवी ने कहा शहीद बैजनाथ यादव आदर्शों के धनी व्यक्ति थे।जनता की सेवा में उन्होंने अपनी प्राण न्यौछावर कर दिऐ। कार्यक्रम में जिप सदस्य कुमकुम देवी, मंडल अध्यक्ष भोला प्रसाद,टुकलाल नायक, अनुमण्डल सांसद प्रतिनिधि रघुवीर प्रसाद,मो कलीम खां, बीएनपी वर्णवाल, केदार यादव, शशिभूषण चौधरी, छोटेलाल मेहता,रीतलाल प्रसाद, रमेशचंद्र यादव, समन ठाकुर, मो खलील अंसारी, रामदेव यादव, सुरेंद्र यादव, इंद्रदेव यादव, चन्द्रदेव यादव, विनोद यादव, सकलदेव यादव, परमेश्वर यादव, पाचू गोप, बंशी गोप, बीरेन्द्र यादव, उदय यादव, सुजीत यादव, मनोरंजन यादव,अरुण राणा, गोविंद पांडेय समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे ।

Related posts