बरकट्ठा:- प्रखंड के ग्राम चुगलामों से डपोक तक (7:50किमी) आरईओ सड़क का सुदृढ़ीकरण योजना निर्माण का शिलान्यास विधायक अमित कुमार यादव ने किया ।मौके पर जिप सदस्य कुमकुम देवी उपस्थित थी। शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि यह सड़क दो करोड़ 84 लाख की लागत से निर्माण होगा ।उन्होंने संवेदक व विभागीय जेई को गुणवत्ता से समझौता नही करने का निर्देश दिया ।किसी भी क्षेत्र के विकास में सड़क का अत्यधिक महत्व होता है । इस रोड के बनने से क्षेत्र के दो जिलों का सीधा जुड़ाव होगा, गांवों को परिवहन की सुविधा उपलब्ध होगी। यह सड़क किसानों को अपने कृषि उत्पादन को बाजार तक ले जाने में सुविधा प्रदान करेगी। कुमकुम देवी ने कहा कि सड़क की हालत जर्जर होने से लोंगो को परेशानी होती थी। सड़क बनने से लोंगो को आवागमन की सुविधा होगी। शिलान्यास कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष भोला प्रसाद, संचालन प्रकाश चौधरी ने किया। समारोह में मुखिया गुड़िया देवी,भाजपा नेता समन ठाकुर, भाजपा बेडोकला मंडल अध्यक्ष भोला प्रसाद,मंडल अध्यक्ष टुकलाल नायक,मो खलील अंसारी,मो कलीम खां, रीतलाल प्रसाद, दुर्गा प्रसाद चौधरी,पंसस विजय पासवान,अनिल आजाद, सिकन्दर चौधरी, सरयू प्रसाद, जागेश्वर प्रसाद नारायण प्रसाद,संवेदक रामचंद्र यादव, आरईओ के कनीय अभियंता रत्नेश कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।