पूर्व विधायक के उपस्थिति में पिपराडीह में हुआ शांति समिति की बैठक




फोटो: दोनो समुदायों ने आपसी भाईचारगी व शौहर्द के साथ रहने का लिया निर्णय

चौपारण प्रखण्ड के ग्राम पंचायत डेबो के ग्राम पिपराडीह में बीते कुछ दिनों से जमीनी विवाद को लेकर तनाव का स्थिति उत्पन्न हो रहा था। स्थानीय मुखिया मोहन साव के नेतृत्व में पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव के उपस्थिति में दोनो समुदायों के बीच शान्ती समिति कि बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान दोनों समुदायों के प्रमुख लोगों ने आपसी भाईचारगी, शौहर्द के साथ रहने का निर्णय लिया। बैठक के अगले दिन बरही एसडीओ पूनम कुजूर, डीएसपी नाजीर अख्तर, सीओ प्रेमचंद सिन्हा घटना स्थल पर पहुंच विवादित जमीन का अवलोकन किया था और दोनो समुदाय को आपसी सहमति के साथ जमीन विवाद दूर करने को कहा। पूर्व विधायक ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि लड़ाई झगडा नही करे कानून का सहारा लेकर आपसी सहमति से विवाद को निपटारा करे। पूर्व विधायक ने पुलिस प्रसाशन से मांग किया कि विवाद निपटारे के बाद हिंदुओं पर हुए केश को वापस लिया जाए, ताकि फिर से पिपराडीह में शान्ती बना रहे। बैठक में उपप्रमुख मो ताहिर अंसारी,जीप सदस्य रामस्वरूप पासवान,कांग्रेस नेता राजू साव,लक्ष्मण रविदास, विजय यादव, वार्ड सदस्य रामसहाय यादव, समाजसेवी योगेन्द्र यादव, रियाज़ अंसारी, मनोज यादव, टुनटुन यादव, अनिल यादव, मनोज यादव, माधुरी देवी,अशोक यादव, बालेश्वर राणा, बिनोद राणा, युवा नेता कृष्णा यादव सहित कई लोग उपस्थित थें ।

Related posts