बियाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार झा ने बाघमारा के विधायक ढुलू महतो पर किया पलटवार

बियाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार झा ने बाघमारा के विधायक ढुलू महतो पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि एक व्यक्ति की धनलिप्सा, अतिमहत्वाकांक्षा और उसके द्वारा शक्ति का दुरुपयोग का परिणाम है कि बाघमारा क्षेत्र के मजदूर रोटी व रोजगार के लिए तरस रहे हैं। झा ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के द्वारा मेरे ऊपर लगाए गए चरित्रहीन आरोप की पुष्टि करने से पूर्व खुद के ऊपर लगाए हुए इतने दाग दाग लगे है उसकी कोई सीमा नही है , और दूसरे की चरित्र पर लांछन लगते है जिम्मेदार पद पर बैठे विधायक हमारे, यह तक कि आए दिन बीसीसीएल के एरिया एक से लेकर पांच तक अगर कोई नौजवान डीओ लगाता है तो वह कोयला का उठाव नहीं कर पाता है। बीसीसीएल की पॉलिसी के तहत डीओ लगाया था, लेकिन प्रशासन भी उसके साथ न्याय नहीं कर पाया। इसका जिम्मेवार वही व्यक्ति है जो मजदूर के नाम पर घडिय़ाली आंसू बहाता है।उन्होंने कहा कि विधायक ढुलू महतो एक तरफ कहते हैैं कि विजय झा, जलेश्वर महतो, व रवींद्र पांडेय की कोई हैसियत नहीं है, दूसरी तरफ कहते हैं कि मजदूरों को भुखमरी की स्थिति में पहुंचाने के लिए यही चारों जिम्मेदार हैं। विधायक को लगता है कि यही लोग दोषी है तो जांच करवाकर कार्रवाई कराएं। इसके बावजूद विधायक मेरा नाम जपते हैं। पिछले दस साल में विधायक तेतुलमारी के रैयतों को उनका हक नहीं दिला पाए। अब पल्ला झाडऩे के लिए हमलोगों का नाम ले रहे हैं। पिछले कई दिनों तेतुलमारी कोलडंप के लोडिंग मजदूर आंदोलनरत हैं। उनको पता है कि कौन जिम्मेवार है। पूर्व में विधानसभा अध्यक्ष ने मजदूरी के सवाल पर अपना फैसला दिया था, लेकिन उसका अनुपालन कराने की दिशा में अब तक कदम नहीं उठाया गया

Related posts