किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए राज्य सरकार की कई लाभकारी योजनाएं है। सभी किसान योजनाओं का लाभ लें और समृद्धि की ओर बढ़े। उक्त बातें माननीय विधायक टुंडी श्री मथुरा प्रसाद महतो ने आज जिला परिषद मैदान में कृषि विभाग द्वारा आयोजित किसान मेला सह प्रदर्शनी सह संगोष्ठी में कही।
उन्होंने कहा कृषकों को समय से पहले धान बीज उपलब्ध कराया गया। इससे वे समय से धान रोपाई कर सकेंगे। धान अधिप्राप्ति में आने वाली त्रुटियों को दूर कर समय पर धान अधिप्राप्ति की जा रही है।
माननीय विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री पशुधन योजना, मत्स्य पालन, फूलों की खेती कर सामर्थ बन सकते हैं। कृषि यंत्र में कृषकों को 90% सब्सिडी दी जा रही है।
इस अवसर पर उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने कहा कि कार्यक्रम का मूल उद्देश्य किसानों को राज्य सरकार की पशुपालन, मत्स्य, धान अधिप्राप्ति सहित अन्य योजनाओं की जानकारी देना है। गोष्ठी में किसानों की समस्या को सुनकर उसमें सुधार के लिए कदम उठाना है।
धान अधिप्राप्ति पर प्रकाश डालते हुए उपायुक्त ने कहा कि सभी पैक्स अपनी पूरी क्षमता के साथ काम कर रहे हैं। लगभग 40,000 क्विंटल धान की खरीद की जा चुकी है। कृषकों को समय पर भुगतान किया जा रहा है।
जहां पानी की कमी है वहां के किसान ड्रिप इरिगेशन और स्प्रिंकल सिंचाई योजना का लाभ ले। इसमें उन्हें 90% सब्सिडी दी जा रही है। किसानों को अपने उत्पाद का बेहतर मूल्य पाने के लिए ई-नाम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने का आह्वान किया।
इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि अब तक 1900 क्विंटल धान बीज, 560 क्विंटल गेहूं, 500 क्विंटल चना बिज का वितरण किया है। 73000 किसानों को केसीसी का लाभ, 7300 किसानों का ऋण माफ व 10 हजार किसानों के खेत में सोइल टेस्ट किया है।
जिला परिषद मैदान में कृषि विभाग, मत्स्य विभाग, धान अधिप्राप्ति संबंधित प्रदर्शनी, जेएसएलपीएस, गव्य विकास, टाटा स्टील फाउंडेशन, भूमि संरक्षण सर्वेक्षण विभाग, कृषि विज्ञान केंद्र बलियापुर, राष्ट्रीय कृषि बाजार, जिला उद्यान कार्यालय, राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड), जिला जनसंपर्क कार्यालय, कृषि पशुपालन, सहकारिता विभाग सहित अन्य विभागों के स्टाल लगे थे।
माननीय विधायक एवं उपायुक्त ने परिसर में घूमकर विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण किया। किसानों के विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
कार्यक्रम के दौरान माननीय विधायक एवं उपायुक्त ने अमरुद व पपीता की उन्नत खेती करने वाले किसानों को पुरस्कृत किया। उद्यान विभाग ने किसानों के बीच स्प्रेयर व पंप सेट का वितरण किया। मां लक्ष्मी महिला समिति, पेटिया को ट्रैक्टर दिया।
कार्यक्रम में माननीय विधायक टुंडी श्री मथुरा प्रसाद महतो, उपायुक्त श्री संदीप सिंह, गिरिडीह सांसद के प्रतिनिधि श्री संतोष महतो, श्री पवन महतो, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक श्री निर्मल किशोर पांडे, जिला कृषि पदाधिकारी श्री सुनील कुमार, एलडीएम श्री नकुल कुमार साहू, कृषि विज्ञान केंद्र के श्री ललित कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।