धनबाद-बाघमारा के धनबाद चन्द्रपुरा रेलखण्ड पर स्थित कतरास स्टेशन पर आज रेल आन्दोलनकारियों का एक जत्थे ने डीसी रेलखण्ड पर पुनः रेल परिचालन प्रारम्भ होने के तीन वर्ष पूरे होने की खुशी में वार्षिकोत्सव मनाया।दरअसल भूमिगत आग का कारण बताकर पीएमओ के आदेश पर 15 जून 2017 को हमेशा के लिए बन्द करने का आदेश दिया गया था। पर कतरास सहित कोयलांचल के नागरिकों ने वृहद रूप में लंबा आंदोलन किया।कि राजनीतिक संगठनों के शीर्ष नेताओं का भी समर्थन इस आंदोलन को मिला।अन्ततः केंद्रीय रेल मंत्रालय ने इस रेलखण्ड को पुनः चालू करने का आदेश दिया।इसी खुशी में लगातार तीसरे वर्ष भी यह आयोजन किया गया।इस दौरान पूर्व राज्यमंत्री कांग्रेस के दिवंगत नेता ओपी लाल सहित कई दिवंगत आंदोलनकारी नेताओं के सम्मान में मौन धरण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी।हलाकि इन आंदोलनकारियों को यह भी मलाल है कि इस रेलखण्ड पर पूर्व की भांति परिचालित सभी 26 जोड़ी ट्रेनें खासकर धनबाद चन्द्रपुरा सवारी गाड़ी को अबतक चलाने का आदेश नही मिला है।साथ ही यह भी बात सामने आ रही है कि रेलखण्ड के आस पास कोयला तस्करों द्वारा कोयला कटाई की जा रही है।जिससे रेलखण्ड पर खतरा फिर मण्डरा रहा है।आज इस आयोजन के माध्यम से रेलआन्दोलन को जगाए रखने और आंदोलन को जारी रखने की रूपरेखा पर भी चर्चा की गई।