विधायक ढुल्लू पर राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज हो- विजय झा



कतरास! रामराज मन्दिर परिसर में जमीन विवाद को लेकर विधायक ढुल्लू महतो द्वारा आये बयान मे पूर्व वियाडा अध्यक्ष विजय झा को विवाद का साजिशकर्ता बताया है साथ ही कई आरोप भी लगाये थे,जो गुरुवार को बयान पर पलटवार करते हुए पीसी के माध्यम से विजय झा ने ढुल्लू महतो के सभी आरोपों का जबाब कई साक्ष्यों के साथ दिया है। विजय झा ने कहा कि ढुल्लू महतो ने अखबारों के माध्यम से एक बयान दिया है कि बाघमारा के कोयला तस्कर विजय झा के घर पर बैठकी करते हैं, जिसपर विजय झा ने जबाब देते हुए चुनौती दी कि एक महीने के अंतराल का मेरे घर का सीसीटीवी फुटेज और विधायक ढुलु महतो के आवास का सीसीटीवी फुटेज की जाँच सीबीआई या प्रशासन करे सब सच्चाई सामने आ जायेगी।जबकि महतो पर वर्दी फाड़ने का मुकदमा चल चुका है,ढुल्लू महतो पर तो राष्ट्रद्रोह का मुकदमा चलना चाहिए।मन्दिर परिसर जमीन विवाद पर कहा कि शिकायतकर्ता अशोक महतो जिसके खानदान ने रामराज मन्दिर निर्माण में अपना जमीन दान दिया आज उन्हीं के घर की महिलाओं पर विधायक अत्याचार कर रहे हैं और विधायक अशोके महतो के दुकान पर टैंकर खड़ी कर गुंडई कर रहे हैं। विधायक ढुलु ने यह भी आरोप लगाया था कि झा की पत्नी का अस्पताल जो एक महिला विद्यालय और रेलवे की जमीन को कब्जा कर बनाया गया है, जिसके जबाब में विजय झा ने कहा कि ढुल्लू महतो के जन्म के पूर्व की बात है कि हमने कतरास के वरिष्ठ अधिवक्ता और मजदूर यूनियन नेता का बना हुआ घर खरीदा था जो अब अस्पताल के रूप में विकसित है।बहरहाल एक बार फिर बाघमारा में बयानबाजी का दौर एक बार फिर तेज हो चुका है,यह कहना गलत नही होगा कि इस मंदिर निर्माण जमीन विवाद मे राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है।

Related posts