धनबाद:जल जमाव से एसडीओ कोर्ट जाने वाले रास्ते ने बढायी परेशानी



धनबाद बेमौसम बरसात ने लोगों का निकाला कबाड़ा. बारिश के बाद जगह – जगह जल जमाव ने लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गये हैं. इसका जीता जागता नमूना आपको एसडीओ कोर्ट कैम्पस में देखने को मिल जाएगा जहाँ सैकड़ों वकील बैठकर अपनी आजीविका चलाते हैं वहां गुजरने वाले रास्ते में जल जमाव ने उनके लिए परेशानी खडी़ कर दी है परन्तु उसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है.

Related posts