साइबर अपराधियों ने शिक्षक के खाते से उड़ाए थे रुपए, शाखा प्रबंधक के प्रयास से मिला बीमा लाभ।




बरकट्ठा :- बैंक ऑफ इंडिया बरकट्ठा शाखा प्रबंधक मनीष कुमार के प्रयास से राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय मनैया के सहायक शिक्षक रामचन्द्र साव के खाते से साइबर अपराधियों द्वारा उडाये गए तीस हजार रुपये का बीमा राशि दिया गया। बताते चलें कि 25 अक्टूबर रात्रि में रामचन्द्र साव, पिता घनश्याम साव, बनगावां, चलकुशा निवासी का खाता संख्या 482510110005128 से तीस हजार रुपये साइबर अपराधियों ने उडाया था।इसकी जानकारी मोबाइल में मैसेज के द्वारा प्राप्त हुआ।जिसके बाद सहायक शिक्षक ने चलकुशा थाने में आवेदन दिया था।इस बाबत शाखा प्रबंधक मनीष कुमार ने बताया कि ऑनलाइन फ्रॉड ट्रांजेक्शन पर ग्राहकों को बीमा योजना के तहत लाभ मिलता है। इसके लिए ग्राहकों को ठगी होने की शिकायत तीन दिन के अंदर बैंक को देना होगा। साथ ही तत्काल इसकी जानकारी संबंधित थाना को भी दिया जाना चाहिए। उन्होंने लोगों से अंजान व्यक्ति द्वारा एटीएम कार्ड नंबर, ओटीपी व पिन नंबर आदि शेयर नहीं करने की अपील की ।वहीं सहायक शिक्षक को खाते से उडाऐ गये तीस हजार रुपये पुनः प्राप्त होने से शाखा प्रबंधक के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related posts