धनबाद पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार अपने कार्यालय में बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बाघमारा निशा मुरमूर के निर्देश पर टीम गठित कर पुलिस निरीक्षक थाना प्रभारी कतरास रणधीर कुमार, राजगंज थाना प्रभारी पुलिस, अवर निरीक्षक संतोष कुमार के अलावे पुलिस अवर निरीक्षक मुकेश, पुलिस अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक चंदन, प्रधान सुरेंद्र प्रसाद वर्मा, हवलदार अरविंद कुमार द्वारा धनबाद गिरिडीह तथा बोकारो जिला के विभिन्न क्षेत्रों में छापामारी कर चोरी की कुल 11 मोटरसाइकिल बरामद किया गया है.
गिरोह के 5 सदस्य पकड़े गए हैं. जिसमें पहला प्रिंस कुमार, पिता आजाद विश्वकर्मा सलानपुर, थाना कतरास, रामकनाली ओपी, जिला धनबाद, दूसरा विनोद राय, पिता रिझु सा, शहरपुर थाना निमियाघाट, जिला गिरिडीह, तीसरा परमेश्वर कुमार, उर्फ लक्ष्मण कुमार, पिता जगमोहन कद्दू, साकिम चपरी, थाना नावाडीह, जिला बोकारो, चौथा- कामेश्वर कुमार, पिता स्वर्गीय सहदेव महतो, चकरी थाना नावाडीह, जिला बोकारो, पांचवा, ऋषभ गुप्ता, पिता स्वर्गीय अजय गुप्ता, गद्दी मोहल्ला थाना कतरास, जिला धनबाद इन पांचों अपराधियों को पुलिस ने पकड़ कर आज जेल भेज दिया।
बरामद सामानों का विवरण : हीरो पैशन लाल रंग का, होंडा प्रो ब्लू मोटरसाइकिल, हीरो होंडा पैशन, हीरो होंडा पैशन प्लस, हीरो होंडा स्प्लेंडर ब्लैक रंग का, पल्सर होंडा, लिवो बजाज प्लैटिना, होंडा शाइन, हीरो होंडा स्प्लेंडर ,हीरो एचएफ डीलक्स, 4 मोबाइल नकली चाबी अपराधियों के पास से बरामद की गई है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसएसपी के अलावा एएसपी बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू, कतरास थाना प्रभारी रणधीर कुमार, मुख्य रूप से उपस्थित थे.

