अपहरण के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार



फोटो: गिरफ्तार व्यक्ति

चौपारण प्रखण्ड के रामपुर पंचायत के ग्राम सरधवा टांड के गौतम कुमार पिता शिव प्रसाद वर्मा द्वारा 25/2/22 को पुत्र का अज्ञात लोगों के विरुद्ध अपहरण का आवेदन चौपारण पुलिस को दिया गया था सूचना की जाँचों उपरांत चौपारण थाना कांड संख्या 57/22 दर्ज कर लिया गया । कांड की गम्भीरता को देखते हुए हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए । अपहृत पीड़ित को सकुशल घर वापसी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नाजिर अख्तर के नेतृत्व में पुलिस टीम की गठन किया गया । गठित पुलिस टीम के द्वारा त्वरित अनुसंधान करते हुए । 1/3/22 को अपहृत पीड़ित गौतम कुमार को झुमरी तिलैया से शकुशल बरामद किया गया साथ ही घटना में संलिप्त अपराधी मो नदीम अंसारी पिता मो नईम अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया । इस कांड में अभियुक्त पीड़ित गौतम कुमार के गाँव के ही रहने वाला हैं , जिसे अपराधी के द्वारा पैसे की मांग की जा रही थी , पैसा नही मिलने पर पीड़ित परिवार को अपहृत कर हत्या की धमकी दी जा रहा था ।

Related posts