बरकट्ठा:-भारत जकात मांझी परगना महल के सदस्यों ने विभिन्न मांगों को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा । जिसमें कहा है कि आजादी के 74 वर्ष बीतने के बाद भी हमलोगों का क्षेत्र विकास से वंचित हैं ।दिये गए ज्ञापन में लोगों ने सूरजकुंड नदी में पुल निर्माण एवं पथ कालीकरण, ज्वार पहाड़पुर होते हुए पानीमाको, लगनवां से झंडवा टांड़ तक, पांतितीरी से शिवाटोला तक तथा चेचकपी पंचायत अंतर्गत विभिन्न स्थानों में कालीचरण पथ एवं पुल पुलिया निर्माण निर्माण की मांग से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया है ।ज्ञापन सौंपने वालों में प्रखंड अध्यक्ष राम जी बेसरा, बाबूलाल मुर्मू, जितेंद्र रविदास, रवि सिंह, नारायण हंसदा आदि लोग शामिल थे ।

