आगामी कार्यकर्ता सम्मेलन व संवाद को सफल बनाने को लेकर कांग्रेसियों ने की बैठक ।



बरकट्ठा:- झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी अविनाश पांडेय के निर्देशानुसार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में आगामी 5 मार्च 2022 को हजारीबाग में प्रमंडलीय स्तर पर कार्यकर्ता सम्मेलन व संवाद कार्यक्रम रखा गया है। इस कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय व सह प्रभारी उमंग सिंगार एवं झारखंड प्रदेश के सभी कांग्रेस विधायक,पूर्व विधायक जिला अध्यक्ष तथा प्रखंड अध्यक्ष उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर कोंग्रेस प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप कुमार मंडल की अध्यक्षता में बरकट्ठा के उत्तरी पंचायत भवन में बैठक की गई। मौके पर अध्यक्ष प्रदीप कुमार मंडल ने कहा कि पार्टी की विचारधारा संगठन के सशक्तिकरण, सदस्यता अभियान, वर्ष 2024 के लोकसभा, विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर प्रखंड के सभी पंचायतों से लेकर बूथ स्तर तक के कांग्रेस जनों के साथ संवाद कर आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जाएगी। मौके पर संतोष कुमार देव बरही विधानसभा सदस्यता प्रभारी, राजीव गांधी पंचायती राज अध्यक्ष समसुद्दीन अंसारी, इमरान खान अल्पसंख्यक प्रखंड अध्यक्ष,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मणिलाल चौधरी, डॉ इस्राफील आलम,सरफराज अहमद, शंकर साव,अर्जुन पासवान, नारायण प्रसाद , गुरुदेव सिंह, बिरेंद्र पांडे, उर्मिला देवी, सफीक अंसारी ,जागेश्वर राम, सीता राम मांझी, फरीद अंसारी, किशोर चौधरी समेत दर्जनों लोग उपस्थित हुए।

Related posts