शांति समिति की बैठक में पर्व त्योहार सद्भाव के साथ मनाने की अपील



बरकट्ठा : आगामी त्योहार होली, रामनवमी तथा शब-ए-बारात को लेकर बरकट्ठा प्रखण्ड अंतर्गत बेड़ोकला के पंचायत भवन में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में त्योहारों पर पंचायत की परंपराओं और व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई l इस मौके पर लोगों से आगामी त्योहारों में शांति तथा सौहार्द कायम रखने की अपील की गई। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आयोजित बैठक में बरकट्ठा थाना प्रभारी बिक्रम कुमार ने त्योहारों को लेकर की गई सुरक्षा व्यवस्था से ग्रामीणों को अवगत कराया lबैठक में रवीन्द्र शर्मा, काशी यादव, मुमताज अंसारी, रामप्रवेश साव, महेश गुप्ता, नागेश्वर बैठा, मनोज राणा, बद्री नारायण यादव, संजय पंडित, धीरेंद्र बैठा, यूसुफ अंसारी,अरुण पासवान, फूलचचंद पंडित,मुनीलाल बैठा, छोटेलाल राम,कासीम अंसारी, बासुदेव बैठा, शेखावत अंसारी, इदरिश अंसारी समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे l

Related posts