फोटो : मुखिया को माला पहनाकर स्वागत करते हुए
चौपारण प्रखण्ड के झापा पंचायत में आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं वो आगे बढ़ रहीं हैं जरूरत हैं उन्हे सहयोग करने का ,उन्हें आगे बढ़ने का मौका दिया जाए, झापा पंचायत की मुखिया पूर्णिमा देवी के प्रयास से उद्यमी कल्याण शिक्षण संस्थान रांची के सहयोग से 30 दिवसीय स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ किया गया ,जिसका उद्घाटन झापा पंचायत की मुखिया पूर्णिमा देवी ने किया सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव और मुखिया पूर्णिमा देवी को उद्यमी कल्याण शिक्षण संस्थान के पदाधिकारियों ने माला पहनाकर कर स्वागत किया गया ,सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव ने अपने संबोधन में कहा कि युवा युवतियां के लिए अच्छा अवसर हैं कि मुखिया के प्रयास और उद्यमी कल्याण शिक्षण संस्थान रांची के सहयोग से झापा पंचायत भवन में स्वास्थ्य प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजन किया गया, यहां से प्रशिक्षित प्रतिभागी ए एन एम और नर्स के लिए योग्यताधारी होंगे,स्वास्थ्य की जानकारी होगी,स्वयं भी स्वस्थ्य रहेंगे और ग्रामीणों को भी स्वास्थ्य रहने के लिए प्रेरित करेंगे,मुखिया पूर्णिमा देवी ने कहा कि महिलाओ युवतियों युवाओं को आत्मनिर्भर और स्वाबलंबी बनाने के हमारा उद्देश्य हैं इसलिए इस प्रशिक्षण का आयोजन किया गया हैं जिससे लगभग 50 प्रतिभागी लाभान्वित होंगे,उनकी उज्ज्वल भविष्या की कामना करती हूं,प्रशिक्षण में मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव, मुखिया पूर्णिमा देवी,संस्था के प्रतिनिधि सह प्रशिक्षक भोला बाबा,संस्था के सहयोगी कार्यकर्ता सहायक प्रशिक्षक रूहिना प्रवीण,ममता कुमारी, उपस्थित थी प्रशिक्षण में सीता कुमारी,रानी कुमारी कल्पना कुमारी कौशल गुप्ता,मिसा रंजन,कोमल रंजन,अनुबला कुमारी,रिंकी कुमारी,प्रीति कुमारी ऊषा बाला सहित लगभग 50 लोग उपस्थित थे,

