फोटो : प्रतिनियुक्त महिला डॉक्टर
चौपारण प्रखण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वर्षों से महिला चिकित्सक की मांग की जा रही थी,चौपारण में महिला एमबीबीएस चिकित्सक डॉक्टर पूजा कुमारी ने बुधवार को अपना योगदान दी दो वर्षों से चौपारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थाई महिला चिकित्सक की कमी थी जो अब पूरा हो गया लगभग दो वर्ष पूर्व रुचिका मोहन पसीने ने इस अस्पताल में योगदान देने के बाद से लगातार अनुपस्थित रह रही थी , जिससे चौपारण जैसा बड़ा प्रखंड में महिला रोगियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था । इसके लिए लगातार जनप्रतिनिधि एवं प्रेस के माध्यम से चौपारण में महिला चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति की मांग की जाती रही, इसी का परिणाम हैं कि आज एमबीबीएस चिकित्सक डॉक्टर पूजा ने बुधवार को महिला चिकित्सक के रूप में अपना योगदान दिया । एक सवाल के जवाब में पूजा ने बताई कि पूरी निष्ठा के साथ महिलाओं का उपचार किया जाएगा। उन्होंने कहा की मेरा कोशिश होगी कि यहां की महिला रोगियों को उपचार के लिए बाहर नही जाना पड़े । इससे पहले डॉक्टर पूजा चुरचू सामुदायिक अस्पताल में चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में सेवा दे चुकी हैं ।

