Dhanbad:डीडीसी ने अधिकारियों को दिया झारखंड सरकार के विजन को धरातल पर उतारने का निर्देश

गोविंदपुर ब्लॉक के निरीक्षण के दौरान

पीएम आवास, मनरेगा योजना का किया निरीक्षण

उप विकास आयुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह ने आज गोविंदपुर प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान पदाधिकारियों को झारखंड सरकार के विजन को धरातल पर उतारने तथा नियमित रूप से फील्ड विजिट करने का निर्देश दिया।

ब्लॉक ऑफिस के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कैशबुक, रेकॉर्ड रूम, कंप्लेन रजिस्टर, शिकायतों की पावती, छात्रवृत्ति, कृषक मित्र, जनसेवक, सरेंडर किए गए अयोग्य राशन कार्ड, राशन उठाव की स्थिति, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित 15 वें वित्त आयोग में चल रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। साथ ही आम लोगों से मिले और उनकी समस्याओं को सुना तथा पदाधिकारियों को समस्या का निष्पादन करने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के बाद उन्होंने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार समय-समय पर विभिन्न प्रखंडों का निरीक्षण किया जा रहा है। इस क्रम में ग्रामीण क्षेत्र के लिए सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की। जिन योजनाओं में प्रगति कम दिखी उसके लिए अधिकारियों को नियमित रूप से फील्ड में घूमकर लोगों से मिलने, योजना में आने वाली समस्या का आकलन कर समाधान करने, विभिन्न विभागों के साथ समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया।

उन्होंने सभी पदाधिकारियों को पॉजिटिव माइंडसेट लेकर नियमित रूप से फील्ड में घूमकर मनरेगा में बेहतर प्रदर्शन करने, गर्मी से पूर्व प्रखंड के सभी चापाकल को दुरुस्त करने का निर्देश दिया।

ब्लॉक ऑफिस के निरीक्षण के बाद डीडीसी बिराजपुर पंचायत पहुंचे। यहां चल रही प्रधानमंत्री आवास योजना और मनरेगा योजना का निरीक्षण किया।

Related posts