Dhanbad:एशियन द्वारकादास जालान सुपर स्पेश्यालिटी अस्पताल में 70 आईसीयू बेड और 6000 लीटर आक्सीजन प्लांट का उद्घाटन



धनबाद एशियन ग्रुप के चेयरमैन एन.के. पांडे एवं डॉ ए के सिंह ने अस्पताल परिसर में 6000 लीटर वाले आक्सीजन स्टोरेज प्लांट व अस्पताल में 70 आईसीयू बेड का उद्घाटन फीता काटकर किया। इस प्रकार यह अस्पताल धनबाद का पहला और सबसे बड़ा एकमात्र सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल बना। चेयरमैन डा. एन.के.पांंडेय ने बताया कि पिछले 5 वर्षों में एशियन जालान अस्पताल में आईसीयू बेड की संख्या में 50 फीसदी की बढ़ोत्तरी की गई है और अलग-अलग कैटिगरी के मरीजों के लिए संक्रमण से सावधानी को मद्देनजर रखते हुए अलग-अलग आईसीयू की स्वच्छतापूर्ण और हाइजेनिक व्यवस्था की गई है ताकि मरीजों को इंफेक्शन ना हो इसका खास ख्याल रखा गया है और पिछले कोरोनाकॉल में सभी ने ऑक्सीजन उपलब्धता की कमी देखी जिस कमी को सरकार ने अथक प्रयास कर पूरा की थी उसी को ध्यान में रखते हुए छह हजार लीटर का ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है जिसमें स्टोर किए गए ऑक्सीजन 15 दिनों तक समाप्त नहीं होगा। एशियन जलान अस्पताल के सेंटर हेड डा. सी. राजन ने बताया कि अस्पताल में मरीजों के लिए 24 घंटे एम.आर. आई. सुविधा उपलब्ध है। अस्पताल के सभी डॉक्टर फुल टाइमर और मरीजों के बेहतर से बेहतर इलाज और जटिल से जटिल बीमारियों के इलाज के लिए हर समय तत्पर रहते हैं। अस्पताल के हर एक विशेषज्ञ डॉक्टर के पास एक अनुभवी टीम पेशेंट को चिकित्सा देने में अलर्ट रहती है। प्रत्येक वर्ष लगभग 80000 मरीज यहां से लाभ ले रहे हैं एवं पिछले 5 वर्षों में 300000 मरीज इस अस्पताल में इलाज करा कर ठीक हो चुके हैं उन्होंने बताया सभी अलग-अलग चिकित्सीय विभागों का निर्माण किया गया है। जिसमें आईएमसीयू( मेडिसिन के मरीजों के लिए), सीसीयू (दिल के मरीजों के लिए), आईसीयू (क्रिटिकल मरीजों के लिए), न्यूरो आईसीयू (दिमागी मरीजों के लिए), एनआईसीयू (नवजात शिशु के लिए), पीआईसीयू( 6 महीने से ज्यादा उम्र के शिशु के लिए), एसआईसीयू (सर्जरी के मरीजों के लिए), एमआईसीयू (माइनर आईसीयू), डायलिसिस सेवा, ब्रेन टयूमर सर्जरी, कार्डियक सर्जरी, ब्रेन हेमरेज सर्जरी एंजियोग्राफी, एनजीओप्लास्टि, पेसमेकर के साथ अन्य चिकित्सीय सुविधा 24/7 घंटे उपलब्ध है। हॉस्पिटल के डायरेक्टर अनुपम पांडे ने बताया एशियन हॉस्पिटल अब क्वालिटी लेवल पर ऑडिट हो रहा है। एशियन अस्पताल में सुविधाओं को देखते हुए शुरुआती कोरोना काल के समय से ही विभिन्न जटिल रोगों से ग्रसित मरीज के साथ – साथ इमरजेंसी मरीज भी अब बाहर जाने की अपेक्षा यहीं पर ट्रीटमेंट करवाना पसंद कर रहे हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में एशियन द्वारकादास जालान सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के डॉक्टर एन.के. पांडे चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर, डॉ. सी. राजन सेंटर हेड,डॉक्टर ए. एम. रॉय मेडिकल सुपरीटेंडेंट, डॉ. प्रभा शरण आहूजा, डॉ. दिनेश प्रसाद, डॉ. शादाब अहमद और,अनुपम पांडे डायरेक्टर उपस्थित थे।

Related posts