शुक्रवार को आयोजित जनता दरबार में उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं को सुना और उसके समाधान के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया।
जनता दरबार में छात्रवृत्ति दिलाने, भू अर्जन के बाद मुआवजा नहीं मिलने, जमीन अतिक्रमण को रोकने, विधि व्यवस्था में सुधार लाने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिलने, ऑनलाइन म्यूटेशन, लगान रसीद नहीं कटने सहित अन्य शिकायतें सुनी।
जनता दरबार में खेल प्रशिक्षक ने खिलाड़ियों के लिए ताइक्वांडो अकैडमी, खेल उपकरण तथा स्केटिंग रिंक उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। उपायुक्त ने इसके लिए खेल पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए।
झरिया से आए एक व्यक्ति ने जन वितरण प्रणाली दुकानदार की शिकायत करते हुए बताया कि वह सभी ग्राहकों के साथ अभद्र व्यवहार करता है। उपायुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

