हजारीबाग जिले के चौपारण थाना क्षेत्र की लोहड़ी के ग्राम नगवां निवासी युवती श्रृष्टि कुमारी ने राइफल शूटिंग के क्षेत्र में पिछले 08 महीने से धमाल मचा रखा है। महज 8 महीने के प्रेक्टिस में ही इस युवा निशानेबाज सृष्टि ने अपने अचूक निशानेबाजी के लिए धैर्य व एकाग्रता का जो अदम्य परिचय दिया है वह उसके खुद के जज़्बे को बढ़ाने के साथ उसे प्रशिक्षित करने वाले प्रशिक्षक और सहयोग करने वाले परिवारजनों को भी इसे आगे बढ़ाने को प्रेरित करता है। सृष्टि कुमारी ने उधार की बंदूक के सहारे अचूक निशाना साधते हुए राष्ट्रीय निशानेबाजी में भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई है। इस होनहार राइफल शूटर की विलक्षण प्रतिभा को आगे बढ़ाने और इनके नियमित प्रशिक्षण को बरकरार रखने के लिए इनकी आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए 10 मीटर एयरगन उपलब्ध कराने हेतु हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने सूबे के पर्यटन, कला- संस्कृति, खेल-कूद एवं युवा कार्य विभाग मंत्री हफिजुल हसन अंसारी को पत्र लिखा है और उनसे इस होनहार युवा महिला खिलाड़ी के बेहतर भविष्य के लिए राज्यहित में सहानुभूति पूर्वक विचार करने की मांग की है। विधायक मनीष जायसवाल ने यह भी बताया कि इस होनहार खिलाड़ी के पास खुद का निजी 10 मीटर एयर गन नहीं होने के कारण इन्हें प्रशिक्षण हेतु राइफल क्लब पर निर्भर रहना पड़ता है क्योंकि इनके परिवार की आर्थिक स्थिति उतनी अच्छी नहीं रहने के कारण इनके अभिभावक उक्त राइफल की खरीदारी करने में असमर्थ हैं जिसके कारण इन्हें नियमित प्रशिक्षण में काफी कठिनाई हो रही है ।
पर्यटन, कला- संस्कृति, खेल-कूद एवं युवा कार्य विभाग मंत्री हफिजुल हसन अंसारी ने विधायक मनीष जायसवाल द्वारा प्राप्त आग्रह पत्र के बाबत अपनी सहमति जताई है और तत्काल विभागीय निदेशक को अग्रसर कार्रवाई के लिए विचार करने का निर्देश दिया है। उम्मीद है कि राज्य सरकार इस होनहार युवा राईफल शूटर को एयरगन उपलब्ध कराएगी। उल्लेखनीय है कि विधायक मनीष जायसवाल से उनके कार्यालय सभागार में होनहार खिलाड़ी सृष्टि कुमारी ने अपनी मां, बहन और अन्य परिजनों के साथ मिलकर मदद की गुहार लगाई थी तभी विधायक श्री जायसवाल ने इन्हें प्रोत्साहित करते हुए सरकार के स्तर से सहयोग कराने का आश्वासन दिया था ।

