सिजूआ हिल टोप हाई राईज प्रा0 ली0 में पैसे लेकर बाहरी लोगो को कर रहा बहाली

सिजुआ क्षेत्र संख्या 5 के मोदिडिह कोलियरि के तेतुलमुंडी पैच मे चल रहा आउटसोर्सिंग कम्पनी हिल टोप हाई राईज प्रा0 ली0 के महाप्रबंधक कौशल पाण्डे और साइड इंचार्ज हरियर चौहान दोनो मिलकर खुलेआम पैसे लेकर बाहरी लोगो को कर रहा बहाली। हिल टोप हाई राईज कम्पनी के महाप्रबंधक कौशल पाण्डे और साइड इंचार्ज हरियर चौहान खुलेआम कमपनी मे कर रहे मनमानी। कि हिल टोप हाई राईज कम्पनी स्थानियो को नियोजन ना देकर बाहरी लोगो से पैसे लेकर नियोजन बेच रहै कम्पनी के महाप्रबंधक और साइड इंचार्ज ताना साही रवैया को दिखाते हुए रैयत के कर रहै परेशान और रैयत को नही दिया जा रहा उचित मुआवजा और नियोजन। कम्पनी मे खुलेआभ मनमानी कर रहै महाप्रबंधक और साइड इंचार्ज । उपायुक्त महोदय से आग्रह करना चाहता हूँ की आप अपने स्तर से कमपनी मे आघार काड की जाँच काराया जाए की अस्थानिय मजदुर कितना है और बाहरी मजदूर कितना है कार्यत है इनकी पहचान पत्र से खुलासा हो जायेगा और महाप्रबंधक और साइड इंचार्ज की सच्चाई सामने आ जाएगी । रत्नेश ने कहा की पहले भी इस संबंध में पत्र दिया था लेकिन आज तक कोई जाँच नही किया गया जिससे महाप्रबंधक कौशल पाण्डे और साइड इंचार्ज हरियर चौहान का मनोबल इतना बढ गया है की यह खुलेआम बाहरी लोगो से 60 से 70 हजार रूपया लेकर कम्पनी मे बहाली करवा रहै है अगर सभी के आधार कार्ड की निष्पक्ष जाँच कराया जाए की कितना बाहरी लोग है और कितना स्थानिय कम्पनी काम कर रहे है तो सारी सच्चाई सामने आ जाएगी ।

Related posts