मार्खम कॉलेज में मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता एवं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के आयोजन को लेकर की गई बैठक

हजारीबाग : मार्खम कॉलेज स्थित विज्ञान भवन में मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता एवं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के आयोजन को लेकर बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिला मतदान कार्यालय के एचडीएम समेत स्वयंसेवक उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कॉलेज की प्राचार्या डॉ संध्या प्रेम ने कहा कि आपका एक वोट आपका भविष्य है, इसलिए वोट अवश्य दें। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष की आयु होने पर आप को मत देने का अधिकार प्राप्त हो जाता है। मतदान के दिन लोग वोट अवश्य करें, इसके लिए कॉलेज के सभी स्वयंसेवक एवं छात्र-छात्राओं का दायित्व होता है कि वह मतदान करने के लिए लोगों को जागरुक एवं प्रेरित करें। इच्छा के मुताबिक प्रत्याशी की जीत नहीं मे होने पर हम अपने को कोसते हैं, जबकि गलती आपकी अपनी होती है क्योंकि आप मत देने में कोताही कर अपना भविष्य बिगाड़ लेते हैं। प्राचार्या ने कहा कि किसी भी कार्यक्रम के लिए आपसभी स्वयंसेवक कार्य योजना को इस तरह तैयार करें ताकि कार्यक्रम सफल हो। आठ मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के आयोजन को लेकर प्राचार्या ने कहा कि आप सभी अपनी इच्छा अनुसार कार्यक्रम अवश्य करें। इस अवसर पर जिला मतदान कार्यालय के एचडीएम सूरज कुमार, मनीष सोरेन एवं राजेश कुमार ने पोस्टर बैनर के साथ 15 मार्च तक विद्यार्थियों की प्रविष्टियों की जानकारी एवं कार्यक्रम की रूपरेखा की विस्तृत जानकारी दी। इस बैठक में कॉलेज की वाणिज्य विभाग विभाग की शिक्षिका डॉ रूपम कुमारी समेत मुख्य रूप से स्वयंसेवकों में राहुल कुमार, अंकित , अफान, कुणाल, रंजय, प्रगति प्रेरणा, बसंती, कृष्णा, आनंद ,संगीता, विष्णु, शिवा ,सविता, काजल ,प्रीति ,अंशु ,अंजनी ,वीरेंद्र, सोनू ,गोपाल, सौरभ, प्रियांशी, फाहिना, आशीष ,वरुण ,कार्तिक, भोला ,राजहर्षित, अभिनंदन, पीयूष, जयकार, ईश्वर, अरविंद, आकाश, बसंत, अविनाश, सुशील, सन्नी, उदेश्वर, सलोनी, श्रवन कुमार समेत स्वयंसेवकगण उपस्थित थे।

Related posts