आयुष्मान भारत योजना बनी वरदान, गरीब का हो रहा है निःशुल्क इलाज़



हजारीबाग प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना गरीबों के लिए वरदान साबित हो रहा है। सदर विधानसभा क्षेत्रांतर्गत कटकमदाग प्रखंड अवस्थित कटकमदाग पंचायत स्थित ग्राम हाथामेढ़ी निवासी युवक विनोद ठाकुर पिछले कई वर्षों से हर्निया बीमारी से ग्रसित थे और आर्थिक रूप से अशक्त होने के कारण ऑपरेशन कराने में असक्षम थे। वे इसके कारण पेट संबंधी अवसाद और दर्द से ये काफी परेशान थे। पीड़ा अत्यधिक बढ़ने पर एक सैलून में कार्य करने वाले विनोद ठाकुर ने इसकी जानकारी सदर विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी को दी और उनसे सर्जरी में सहयोग की मांग की। जिसके उपरांत विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने इनका आयुष्मान कार्ड जेनरेट कराया और फ़िर आरोग्यम हॉस्पिटल के शल्य चिकित्सक डॉ. बीएन प्रसाद से मरीज को दिखाकर आयुष्मान भारत योजना से भर्ती कराकर ऑपरेशन कराया। ऑपरेशन से पूर्व का सारा जांच विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल के जांचघर से पूरी तरह निःशुल्क कराया। अब मरीज विनोद कुमार इस पीड़ा से मुक्त है। सदर विधायक मनीष जायसवाल के निर्देश पर सोमवार को विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने मरीज विनोद कुमार से आरोग्यम हॉस्पिटल में मिलकर उनका कुशलक्षेम भी जाना । देश के 50 करोड़ गरीब परिवार को आयुष्मान भारत योजना से जोड़ा गया है। इस योजना से झारखंड के करीब 700 अस्पतालों को जोड़ा गया है। इस योजना से 1408 रोगों का निशुल्क इलाज गरीबों को प्रदान किया जा रहा है। वाकई में यह योजना गरीबों की हीतकर है और उनके लिए वरदान साबित हो रहा है ।

Related posts