संदीप विश्वविद्यालय नासिक के संचालक ने किया पत्रकार सम्मेलन



हजारीबाग स्थानीय होटल विनायक में संदीप विश्वविद्यालय, नासिक के संचालक डॉ संदीप झा ने पत्रकार सम्मेलन आयोजित कर अपने विश्वविद्यालय के उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ढाई सौ एकड़ भूमि पर मेरा पहला संस्थान पुणे विश्वविद्यालय से संबंध है तथा उक्त भूखंड पर मेरा संदीप विश्वविद्यालय का अपना अलग परिसर भी है। उन्होने कहा कि फिलवक्त संदीप विश्वविद्यालय ,नासिक एवं बिहार के मधुबनी जिले में अवस्थित है। संदीप विश्वविद्यालय का विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से 12बी के तहत संबंध प्राप्त है। इस संस्थान से शत- प्रतिशत प्लेसमेंट हो रहे हैं। पुणे विश्वविद्यालय से 2008 से संचालित हमारे संस्थान का वर्ष 2017 में महाराष्ट्र सरकार ने संदीप विद्यालय नासिक को मान्यता प्रदान की। इस विद्यालय में अभियंत्रण, प्रबंधन, कंप्यूटर, विधि ,फैशन डिजाइन समेत सभी प्रोफेशनल पाठ्यक्रम अत्याधुनिक हैं। इसमें 60 फ़ीसदी अंक प्रायोगिक तथा 40 फीसदी अंक सैद्धांतिक हैं। इस विश्वविद्यालय का कई ख्याति प्राप्त संस्थानों से इंटर्नशिप के लिए व्यवस्था है। उन्होंने जानकारी दी कि फिलवक्त 15000 छात्र-छात्राएं संदीप विश्वविद्यालय में अध्ययनरत हैं। उन्होंने कहा कि छात्रों को स्कॉलरशिप के लिए हजारीबाग में अप्रैल में संदीप यूनिवर्सिटी जॉइंट एंट्रेंस टेस्ट आयोजित किए जाएंगे। इस पत्रकार सम्मेलन में डॉ संदीप झा समेत विपिन कुमार, सुरेश कुमार, रितेश कुमार उपस्थित थे।

Related posts