अमेरिका के कनेक्टिकट शहर से केअर एंड सर्व फाउंडेशन धनबाद के जरूरतमन्दों लोगो के लिए भोजन प्राप्त हुआ


अंतरआत्मा और दिल से सेवा का भावना होना चाहिए-केयर एंड सर्व

धनबाद प्रतिदिन की तरह आज भी केयर एंड सर्व की तरफ से धनबाद स्टेशन उत्तरी छोर बजरंगबली मंदिर के पीछे में जरूरतमंदों और असहाय को दोपहर का भोजन कराया गया, जिसने 120 से अधिक जरूरतमंदों को दाल-भात और आलू फूलगोभी मटर छीमी का सब्जी परोसा गया। आज का भोजन अमेरिका से विनय सिंह और और उनकी पत्नी माया सिंह के तरफ से डोनेट किया गया,आपको बता दें कि श्री विनय सिंह पहले धनबाद के मुरलीडीह कोलयरी में रहते थे, और वह सिजुआ डेनोबिली स्कूल के स्टूडेंट रह चुके हैं, अभी वह अमेरिका में आईबीएम में कार्यरत है,उनके द्वारा प्रति माह कम से कम 4 दिन जरूरतमंदों को भोजन कराया जाता है,उनके पिताजी डॉक्टर स्वयंवर सिंह है जो पेशा से डॉक्टर थे, श्री विनय कुमार सिंह के दोस्त दीपंकर बनर्जी है जो केयर एंड सर्व संस्था के फाउंडर सदस्य और संस्था के संयुक्त सचिव है,उन्हीं के द्वारा यह संपर्क संभव हो सका। आपको बता दें कि केयर एंड सर्व फाउंडेशन समाजसेवी संस्था पिछले 16 अक्टूबर 2021 से निरंतर धनबाद रेलवे स्टेशन क्षेत्र में असहाय और जरूरतमंदों को भोजन करा रहे हैं, जो आगे भी निरंतर जारी रखेंगे। इस कार्यक्रम में संस्था के प्रभाष चंद्र,अध्यक्ष,राजेश कुमार सिंह सचिव,सुमित अग्रवाल कोषाध्यक्ष की अलावे राबिन चटर्जी,नीलकमल खवास,दीपांकर बनर्जी,संजय सजावट,सतीश कुमार सिंह,ऋपू दमन,अमित कुमार,शंभू जी,विश्वजीत मुखर्जी,अभय कुमार और अरविंदो बनर्जी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

Related posts