दीप प्रज्वलित कर बीईईओ ने चार दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण का शुभारंभ किया ।



बरकट्ठा:- प्रारंभिक विद्यालय के शिक्षकों के लिए प्रखंड संसाधन केंद्र बरकट्ठा में चार दिवसीय गैर आवासीय एफ एल एन का प्रशिक्षण सोमवार से प्रारंभ किया गया। प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अशोक कुमार पाल की अध्यक्षता में दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण का विधिवत शुभारंभ किया गया ।विदित हो कि इस प्रशिक्षण में प्रत्येक विद्यालय से दो शिक्षकों को शामिल किया गया है तथा 40 का बैच बनाकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश प्रारंभिक वर्ग के बच्चों का भाषा एवं गणित में बौद्धिक स्तर को उन्नत करना है ।बीईईओ अशोक कुमार पाल ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों को संबोधित करते हुए प्रशिक्षण के बारीकियों के बारे में बताया तथा नई तकनीक के प्रयोग से शिक्षा के क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करने के लिए शिक्षकों को प्रेरित किया। प्रशिक्षक के रूप में शिक्षक छत्रु राम महतो,साधन कुमार रवानी तथा विजय ठाकुर उपस्थित थे । प्रतिभागी शिक्षकों में अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ बरकट्ठा के सचिव रामकिशुन महतो, चलकुशा के अध्यक्ष संतोष कुमार ,राजेंद्र प्रसाद यादव,महेश कुमार गुप्ता, सुकर ठाकुर ,लीलधारी प्रसाद, अशोक ठाकुर समेत अन्य शिक्षक उपस्थित थे।

Related posts